उद्योग उद्भवन केन्द्र | भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ
IIM Lucknow

उद्योग उद्भवन केन्द्र

एक मेजबान संस्थान के रूप में आईआईएम लखनऊ ने उद्यमशील प्रतिभा को पोषित करने के लिए नोएडा परिसर में एल-इनक्यूबेटर (एल-उद्भवन केन्द्र) स्थापित किया है। केन्द्र ने ज्ञान आधारित उद्यमियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट भौतिक, पेशेवर, ज्ञान तथा नेटवर्क संसाधन स्थापित किए हैं जो देश के स्टार्ट-अप इंडिया मिशन के अनुरूप कार्य तथा रोजगार पैदा करेंगे।

आईआईएम लखनऊ से जुड़ा उद्योग उद्भवन केन्द्र एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह ट्रेडमार्क एल-इनक्यूबेटर के नाम से धारा 25 के तहत कंपनी के रूप में पंजीकृत है। यह उच्च प्रदर्शन करने वाले स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था, जो बिग डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल आईओटी, डिजिटल स्वास्थ्य सेवा, क्लाउड सर्विसेज, वर्चुअल रियलिटी (आभासी वास्तविकता) तथा 3 डी प्रिंटिंग (त्रि-आयामी मुद्रक) जैसे क्षेत्रों से संबंधित हों।

अधिक जानने के लिए कृपया  http://www.iimlincubator.com/ देखें।

Prof. Md Akbar
प्रो. मु. अकबर
प्रबंध निदेशक, एल-इनक्यूबेटर