Why IIM Lucknow | भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ
html 5 video by EasyHtml5Video.com v3.9.1

Why IIM Lucknow

अपना कार्यक्रम चुनें

" सुदृढ़ सिद्धांत से अच्छा व्यवहार प्रवाहित होता है।" - यह आईआईएम लखनऊ के स्नातकोत्तर कार्यक्रम (पीजीपी) का सिद्धांत वाक्य है।
स्नातकोत्तर कार्यक्रम भविष्य के व्यवसाय प्रबंधकों के लिए आवश्यक दृढ़ संकल्पनात्मक बुनियादी सिद्धांतों तथा कौशलयुक्त पेशेवर प्रबंधकों के विकास हेतु तैयार किया गया है। इसके साथ ही इन प्रबंधकों में व्यावसायिक भविष्य निर्धारण हेतु दृष्टि विकसित किया जाता है।

  • प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम

    और देखें
  • कार्यकारी अधिकारियों हेतु स्नातकोत्तर कार्यक्रम

    और देखें
  • फेलो कार्यक्रम

    और देखें

केस स्टडी कार्यपद्धति

आईआईएम लखनऊ की मान्यता है कि सर्वोत्तम व्यावसायिक शिक्षा में व्यावहारिक क्रिया आधारित अध्ययन अनुभवों से प्राप्त ज्ञान शामिल है।

शिक्षा के प्रति हमारा दृष्टिकोण वास्तविक व्यावसायिक समस्याओं के बारे में चर्चा आधारित मामलों पर व्याख्यान तथा संभावित समाधान मात्र नहीं है जो हमारे छात्रों को अत्याधुनिक होने में सहायता करे। इसके लिए प्रत्येक दिन हमारे छात्रों को एक ठोस स्थिति में एक व्यवसाय नेतृत्वकर्ता के रूप में सीमित या अधूरी सूचनाओं के आधार पर निर्णय लेने के लिए कहा जाता है।

विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट जगत के नेतृत्वकर्ताओं के साथ हमारे विश्वस्तरीय संकाय साझीदार संस्थान के छात्रों को रचनात्मक एवं वैचारिक रूप से भावी नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करने के लिए मार्गदर्शन देते हैं। हम ऐसे नेतृत्वकर्ता तैयार करते हैं जिनमें दूसरों को प्रेरित करने, भिन्न विचारों को साथ लाने, लक्ष्यों को प्राथमिकता देने, अवसरों को पूंजी में बदलने तथा उपलब्ध जानकारी के आधार पर कठिन निर्णय लेने की क्षमता हों।

विश्वस्तरीय संकाय

"एक श्रेष्ठ शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है, कल्पना को उड़ान दे सकता है तथा अध्ययन से प्रेम करना सिखा सकता है।"

-ब्रैड हेनरी

हमारे संकाय शिक्षण एवं शोध दोनों विधाओं में उत्कृष्ट हैं और वे वैश्विक व्यापार जगत की चुनौतियों के प्रति चिंतनरत रहते हैं। वे विश्व के विभिन्न शीर्ष संस्थानों से आते हैं तथा उनकी पृष्ठभूमि दृढ़तापूर्वक अकादमिक उत्कृष्टता में निहित है।

संकाय सदस्य कक्षा में अपने शोध कार्यों के समावेश द्वारा आईआईएम लखनऊ के असाधारण अध्ययन अनुभव में सार्थक योगदान देते हैं। अकादमिक एवं शोध के प्रति समान समर्पण के साथ वे छात्रों/छात्राओं को भावी नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करते हैं जो अपने संगठन के लिए सार्थक परिणाम लाने में सक्षम हों।

सुगठित समुदाय

समस्त छात्र, संकाय, कर्मचारी तथा पूर्व छात्र आईआईएम लखनऊ में सहभागिता एवं समुदायिकता के वातावरण से जुड़ते हैं।

विविधता

आईआईएम लखनऊ छात्रों, संकायों एवं अन्य पेशेवरों का समावेशी तथा विविधापूर्ण समुदाय बनाने का हर संभव प्रयास करता है। इसके साथ ही विस्तृत विविधता वाले इस समाज में, संस्थान कक्षाओं के अलावा छात्रों के जीवन में निष्पक्षता तथा समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

नैतिक एवं उत्तरादायी नेतृत्वकर्ताओं का विकास

आईआईएम लखनऊ छात्रों, संकायों एवं अन्य पेशेवरों का समावेशी तथा विविधापूर्ण समुदाय बनाने का हर संभव प्रयास करता है। इसके साथ ही विस्तृत विविधता वाले इस समाज में, संस्थान कक्षाओं के अलावा छात्रों के जीवन में निष्पक्षता तथा समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

नवोन्मेष

नवोन्मेष इस गतिशील वैश्विक परिदृश्य में सफलता की कुंजी है। व्यवसाय एवं संगठनों की सफलता के लिए नवोन्मेष का हर जगह होना अहम है। यह एक मजबूत भविष्य के सृजन के बारे में रचनात्मक ढंग से विचार हेतु प्रत्येक स्तर पर हितधारकों को आकर्षित करने से संबंधित है।

स्थिरता

आज यह एक स्वीकार्य तथ्य है कि व्यवसाय, पर्यावरणीय स्थिरता से संबंधित वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। पर्यावरणीय स्थिरता उद्यमियों, नवोन्मेष कर्ताओं तथा उद्यम जगत के लिए आज एक सैद्धांतिक अवधारणा मात्र नहीं है।

वैश्विक परिप्रेक्ष्य

आईआईएम लखनऊ में हम शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं अनुसंधान परियोजनाओं के विकास तथा कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की समझ बढ़ाने में सहयोगी होगा।