आईआईएम-लखनऊ परिसर 185 एकड़ में विस्तृत सीखने की दृष्टि से एक आदर्श प्रेरक व्यवस्था है। शांत एवं हरे-भरे परिवेश में स्थित परिसर, समुदाय के अकादमिक प्रयासों के लिए एक उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करने के साथ ही उन्हें अकादमिक जटिलताओं को सुलझाने का अवसर भी उपलब्ध कराता है। परिसर में शानदार स्थापत्य योजना प्राकृति के सर्वोत्तम स्वरूप को सुनिश्चित करती है। यहां पर स्थित विविध सुविधापूर्ण डिजाइन किये हुए भवन, सुसज्जित लॉन, ऊंचे पेड़ का सुंदर व स्वच्छ दृश्य आईआईएम-लखनऊ परिसर को भारत के सर्वश्रेष्ठ परिसरों में से एक बनाता है।
प्रबंध नगर के शांत परिवेश में स्थित परिसर, रेलवे स्टेशन से 21 कि.मी. और लखनऊ हवाई अड्डे से 31 कि.मी. की दूर पर है।
लखनऊ परिसर द्वारा संचालित कार्यक्रम
- स्नातकोत्तर कार्यक्रम
- प्रबंधन में पीजीपी
- कृषि व्यवसाय प्रबंधन में पीजीपी
- अध्येता (फेलो) कार्यक्रम