संकाय
एक शिक्षक की भूमिका केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं है - यह छात्र को और अधिक सीखने में सहयोग देना भी है। आईआईएम लखनऊ के संकाय सदस्यों का समूह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित एवं अनुभवी प्रोफेसरों से बना है। संकाय सदस्यों का लक्ष्य अपने छात्रों की प्रतिभा को पोषित करना तथा उन्हें यथार्थ ज्ञान के पथ पर मार्गदर्शित करना है।
संस्थान के संकाय सदस्य, केवल पर्याप्त होने की स्थिति से उत्कृष्टता को विभाजित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने के लिए तैयार रहते है। चूंकि यह एक आवासीय संस्थान है, अतः संकाय छात्रों को कक्षाओं के अलावा सुविधानुसार तथा अनौपचारिक तरीके से छात्रों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहते हैं।
उद्योग जगत से जुड़े कई वर्षों के अनुभव, तथा अपने समकक्षों के बीच प्रतिष्ठित स्थिति के साथ, आईआईएम लखनऊ के संकाय छात्रों की सीखने की प्रक्रिया में सहयोगी के तौर पर कार्य करते हैं। संस्थान का ‘संकाय’ शब्द के वास्तविक अर्थ में शिक्षक हैं - जो शिक्षा प्रदान करते हैं तथा अपने ज्ञान को लगातार अद्यतन करते रहते हैं। उनके द्वारा लिखे गए शोध पत्रों की उच्च संख्या एवं निरंतर परामर्श कार्य, संकाय सदस्यों के श्रेष्ठ बनने की आकांक्षा का एक छोटा सा संकेत मात्र है। यह अकांक्षा उन छात्रों में भी है जिनकी प्रतिभा व गुणों को संकाय द्वारा पोषित व मार्गदर्शित किया जाता है।
शोध
हमारा मिशन संस्थान को पूरी तरह से एकीकृत प्रबंधन स्कूल के रूप में विकसित करना है, ताकि यह भारी तथा गंभीर शिक्षण पद्धति से आगे बढ़ते हुए, एकीकृत स्वरूप में ज्ञान सृजन, प्रसार तथा अनुप्रयोग मोड आधारित शिक्षण पद्धति को अपना सके। संस्थान ने बौद्धिकीकरण के प्रयासों के साथ ही, अपने वैश्विक समकक्षों के साथ संकाय, डॉक्टरेट और स्नातक छात्रों के आदान-प्रदान को शिक्षण पद्धति में शामिल करने तथा साझे कार्यक्रमों के लिए वैश्वीकरण कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही विषय आधारित शोध केंद्रों के अलावा, संस्थान ने आगामी शोध परियोजनाओं को भी शुरू किया है।