यह इंटरनेट वाणिज्य के विकास एवं भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास पर शोध तथा संसाधन सूचना स्रोत का अहम केन्द्र है। ई-कॉमर्स व्यापार खाका, मामलों के अध्ययन, आईसीआरसी में आयोजित वेब सर्वेक्षणों पर आधारित शोध इस साइट पर उपलब्ध कराए जाते हैं। यह साइट ई-कॉमर्स प्रयोगों के निर्माण तथा सफलता के लिए संसाधन संबंधी सूचना भी प्रदान करती है।
विस्तृत सूचना एवं विवरण लिए कृपया http://icrc.iiml.ac.inवेबसाइट देखें ।