छात्र अभिरूचि क्लब | भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ

छात्र अभिरूचि क्लब

प्रतिभागियों की विविधता और सामूहिक अनुभव सुदृढ़ ज्ञानवर्धक हैं जो पारस्परिक शिक्षण और व्यक्तित्व विकास को सुविधाजनक बनाते हैं। छात्र हित क्लब और समकक्ष जैसे विभिन्न माध्य में हैं, जिसके तहत प्रतिभागी अपने अनुभव का लाभ उठा सकते हैं और स्वयं आगे बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार से वह उत्सुक मन तथा ह्रदय वाले व्यक्ति के रूप में विकसित होते हैं। संगीत से लेकर वित्तीय रिपोर्टिंग तक, खेल से लेकर पठन तक –यहां हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो आपके जुनून को साझा करते हैं। ये क्लब समान हितों के लिए व्यक्तियों को एक साथ आने व तैयारी हेतु एक मंच प्रदान करते हैं।

Networking