परिकल्पना एवं लक्ष्य | भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ
IIM Lucknow

परिकल्पना एवं लक्ष्य

परिकल्पना

आईआईएम लखनऊ का मिशन व्यापार, उद्योग और सार्वजनिक सेवाओं के संदर्भ में प्रबंधन प्रणालियों में सुधार करना है, जो प्रबंधन शिक्षा, शोध, परामर्श और क्षमता निर्माण में उत्कृष्टता की प्राप्ति के माध्यम से किया जाता है।

लक्ष्य

प्रबंधन क्षेत्र में ज्ञान का सृजन और प्रसार करते हुए उत्कृष्टता का एक प्रमुख केंद्र बनने के साथ ही सामाजिक रूप से जागरूक और वैश्विक रूप से प्रासंगिक विशेषज्ञ नेतृत्व प्रदान करना है।

शैक्षणिक रूप से एक प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करना, जो व्यवसायों, सरकार और समाज के समग्र लाभ हेतु मानव की आंतरिक क्षमता को प्रकट कर सके।

जीवन-मूल्यों का पालन करने वाले ऐसे युवा नेतृत्वकर्ता तैयार करना जो एक नैतिक, ईमानदार और संधारणीय समाज स्थापित करने की दिशा में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में सक्षम हों।

नवीन एवं टिकाऊ व्यवसाय मॉडल के माध्यम से उद्यमिता की भावना और सामाजिक समस्याओं को सुलझाने हेतु प्रयास करने वाले सक्षम युवाओं को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित करना।

काम करने की एक ऐसी जगह तैयार करना जहां वैश्विक लोकाचार को बढ़ावा दिया जाए और रचनात्मकता, साहस, अखंडता, सम्मान और जवाबदेही को अपनाया जाए।