परिकल्पना एवं लक्ष्य | भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ
IIM Lucknow

परिकल्पना एवं लक्ष्य

परिकल्पना

भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ का लक्ष्य प्रबंधन शिक्षा, शोध, परामर्श व प्रशिक्षण में श्रेष्ठता के अनुसरण के माध्यम से व्यवसाय, उद्योग व लोक सेवाओं की प्रबंधन प्रणाली के संवर्धन में सहायता प्रदान करना है।

लक्ष्य

प्रबंधन के क्षेत्र में ज्ञान सृजनकर्ता एवं प्रदाता के तौर पर उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित होना एवं सामाजिक चेतना से परिपूर्णता के साथ विश्व स्तर पर सुसंगत वैचारिक नेतृत्व प्रदान करना।

अकादमिक दृष्टि से प्रेरक वातावरण उपलब्ध कराने के माध्यम से मानव की आंतरिक क्षमताओं को उभारना जिससे व्यवसाय, सरकार एवं समाज का समग्र विकास सुनिश्चित हो।

आदर्श युवा नेतृत्वकर्ताओं को विकसित करना जो नैतिक, न्यायसंगत एवं टिकाऊ समाज की दिशा में सामाजिक व आर्थिक परिवर्तनों के संचालन में सक्षम हों।

मौलिक एवं दीर्घकालिक व्यावसायिक मॉडल आधारित सामाजिक समस्याओं के समाधान में सक्षम उद्यमशील उत्साही व कार्यकुशल व्यक्तियों को प्रोत्साहित व विकसित करना।

एक ऐसा आदर्श कार्यस्थल विकासित करना जो वैश्विक लोकाचार को बढ़ावा देने के साथ ही रचनात्मकता, साहस, अखंडता, सम्मान एवं संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करे।